वह परीक्षा दे पायेगी या नहीं, इसे लेकर भी वह चिंतित है. परिवार के लोग भी काफी परेशान हैं. यह घटना ओल्ड मालदा थाने के पोपड़ा गांव की है. गत वर्ष 29 सितंबर को उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. आरोपी पीिड़ता व उसके उसके परिवार पर थाने में दर्ज शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं.
जान से मारने की धमकी दी गयी है. अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को रात 11 बजे छात्रा अपने एक रिश्तेदार के घर से लौट रही थी. तीन बदमाशों ने उसे उठा लिया. आरोप है कि आम बागान में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. परिवार के लोगों ने छात्रा को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया था. इस घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों दीपंकर मंडल व प्रणब मंडल को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी मेघनाथ मंडल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. तीन महीने जेल में रहने के बाद उन दोनों को भी जमानत मिल गयी. इसके बाद ही वे मामला वापस लेने के लिए छात्रा और उसके परिजनों को धमका रहे हैं.
डर की वजह से छात्रा दूसरी जगह अपने एक रिश्तेदार के घर चली गयी है. छात्रा के पिता का कहना है कि वे लोग गरीब किसान हैं. किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. बार-बार उन्हें बदमाशों की धमकी का शिकार होना पड़ रहा है. उनकी बच्ची माध्यमिक परीक्षा दे सकेगी या नहीं, इसे लेकर वह लोग चिंतित हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह मामले को देख रहे हैं और कार्रवाई होगी.