पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
कोलकाता : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को देश भर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी, जहां बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष देवव्रत बसु, एआइसीसी सचिव शुभंकर सरकार, प्रदेश […]
कोलकाता : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को देश भर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी, जहां बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष देवव्रत बसु, एआइसीसी सचिव शुभंकर सरकार, प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान इत्यादि ने महात्मा गांधी की तसवीर पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
दूसरी तरफ प्रदेश महिला कांग्रेस की आेर से बिरला तारा मंडल से गांधी मूर्ति तक एक रैली निकाली, जिसका नेतृत्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रता दत्ता ने किया. रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
बड़ाबाजार युवा इंटक : बड़ाबाजार युवा इंटक के महासचिव कुनाल यदुवंशी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर राहुल पांडे, अजीत अंसारी, विकास यादव, मनोज शर्मा, विनोद सोनकर, संजय जयसवाल, संदीप सोनकर, रवि सिंह आदि लोग मौजूद थे.
संकल्प सेवा फाउंडेशन : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतीथि पर संकल्प सेवा फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर लगाया व कुश्ती प्रतियोगिता आयाेजित की. इस मौके पर 35 जोड़ी पुरुष व 11 जोड़ी महिला कुश्ती के पहलवानों ने प्रदर्शन किया, वहीं 65 लोगाें ने रक्तदान किया.
इस मौके पर अमिताभ चक्रवर्ती, पार्षद विजय ओझा, समाजसेवी रुढ़मल चौधरी, मुन्ना राठी, सूरज सराफ, घनश्याम मिश्रा, महेश शर्मा, बलराम मिश्रा, अवधेश पांडे, विपिन सिंह, राजकुमार आदि मौजूद थे. वहीं बड़ाबाजार जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष गोविंद सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की पुण्यतीथि मनायी गयी. इस मौके पर बड़ाबाजार जिला कांग्रेस ओबीसी के अध्यक्ष दीपक सिंह, विकास यादव, जगन्नाथ नायक, आकाश गुप्ता, चंदन साव, विवेक सिंह आदि मौजूद थे.