कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज के नेशनल सर्विस स्कीम के छात्रों ने बाल मजदूरी, भ्रूण हत्या, महिलाओं पर अत्याचार, नशाखोरी, बच्चों व महिलाओं की तस्करी, बढ़ती हिंसा की घटनाओं जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आम लोगों को जागरूक करने व युवाओं को इन सामाजिक समस्याओं से निबटने में सहायता के उद्देश्य से केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अनवर शाह रोड से लेकर इडीएफ तक जागरूकता रैली निकाली.
इस रैली में छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने स्लोगन देते हुए जोश के साथ भाग लिया जिसका नेतृत्व कॉलेज की हिंदी विभाग की प्रो. ममता त्रिवेदी, डॉ अभिजीत साहा, डॉ महानंदा कांजीलाल, डॉ देवज्योति दासगुप्ता व प्रो देवाशीष राय ने किया.
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता विश्वविद्यालय के अंतर्गत इसी कालेज में एनएसएस की चार शाखाएं पूरी तरह से सक्रिय हैं जिसमें करीब 400 से ज्यादा छात्र शामिल हैं. विगत आठ वर्षों से लगातार एनएसएस की ओर से सामुदायिक विकास के विभिन्न कार्यक्रमों का आयाेजन लगातार जारी है.