आर्मेनियन घाट रोड में सजा माता रानी का दरबार

समाजसेवी भोला सोनकर व अन्य सम्मानित कोलकाता : आर्मेनियन घाट फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में शनिवार को माता रानी की विशाल भजन संध्या आयोजित की गयी. आर्मेनियन घाट रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में अपनी हाजिरी लगायी. विशिष्ट समाजसेवी भोला प्रसाद सोनकर, रामजी सिंह, महेश शर्मा व जय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 6:54 AM
समाजसेवी भोला सोनकर व अन्य सम्मानित
कोलकाता : आर्मेनियन घाट फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में शनिवार को माता रानी की विशाल भजन संध्या आयोजित की गयी. आर्मेनियन घाट रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में अपनी हाजिरी लगायी. विशिष्ट समाजसेवी भोला प्रसाद सोनकर, रामजी सिंह, महेश शर्मा व जय सोनकर को आयोजन मंडल ने माता की चुनड़ी ओढ़ाकर सम्मानित किया. युवा समाजसेवी श्रीकांत सोनकर व करण सोनकर भी सम्मानित हुए.
कार्यक्रम में गायक-कलाकार खेसारी लाल यादव, दीपू विशु, पुष्पलता, नीरज पांडेय(कोलकाता) और दीपक दिलदार (मुंबई) ने माता रानी के भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी. संस्था के अध्यक्ष आनंद ठाकुर, उपाध्यक्ष हरेश राय, सूरजकांत तिवारी(पहलवान), सचिव दीपक मंडल, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह और इंद्रजीत सिंह ने अतिथियों व भक्तों का स्वागत किया.
नीतेश (चुन्नी), प्रदीप सिंह, मोहित सिंह, सिद्धार्थ राय, सोनू सरदार, दुर्गेश तिवारी, राजकपूर साहनी, वासुदेव यादव, शत्रुघ्न साहनी, अमर सिंह व अन्य कार्यकर्ता आयोजन की सफलता में सक्रिय रहे. मोमराज शेखावत, जीतू भाई, राजेंद्र जाट, गोविंद जाट, संतोष यादव, अमरजीत राय, राजू हाजरा, प्यारे लाल साहनी, अमरजीत पटेल, संतोष चौरसिया, रंजीत ठाकुर, पप्पू भाई, मनोज, राकेश राम, सोनू भाई व अन्य सदस्यों ने भी आयोजन में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version