कैनिंग : ट्रेन से कटकर तीन बारातियों की मौत
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग के तालदी व हांसखाली के बीच एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे तीन बारातियों की कैनिंग लोकल ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. शुक्रवार की रात यह घटना घटी. तड़के सुबह लोगों ने शव देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक तीनों बाराती कसबा इलाके […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग के तालदी व हांसखाली के बीच एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे तीन बारातियों की कैनिंग लोकल ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. शुक्रवार की रात यह घटना घटी. तड़के सुबह लोगों ने शव देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी.
मृतक तीनों बाराती कसबा इलाके के राजडांगा निवासी थे. मृतकों की पहचान बापी दास (27), गदाई दास (27) व सुमन दास (24) के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के शव को सियालदह मोर्ग में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि तीनों कैनिंग के हांसखाली में एक विवाह समारोह में शामिल होने आये थे.
रात में वे समारोह से बाहर तालदी और कैनिंग के पास नवनिर्मित हांसखाली स्टेशन पर आये थे. प्राथमिक अनुमान के अनुसार वे लोग नशे की हालत में थे. कोहरे की वजह से अप लाइन से आ रही ट्रेन को नहीं देख पाने की वजह से यह दुर्घटना घटी. जीआरपी ने रेल लाइन के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया है. इसी फोन से पुलिस ने उसके परिवार को इसकी जानकारी दी.