निदेशक को सीबीआइ हिरासत
चिटफंड कंपनियों के साथ रॉयल इंटरनेशनल ग्रुप के संबंध होने के आरोप कोलकाता : सारधा सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के साथ संपर्क हाेने के आरोप में कोर्ट ने रॉयल इंटरनेशनल ग्रुप की निदेशक नीलिमा दे को सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ के वकील ने कोर्ट को बताया […]
चिटफंड कंपनियों के साथ रॉयल इंटरनेशनल ग्रुप के संबंध होने के आरोप
कोलकाता : सारधा सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के साथ संपर्क हाेने के आरोप में कोर्ट ने रॉयल इंटरनेशनल ग्रुप की निदेशक नीलिमा दे को सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ के वकील ने कोर्ट को बताया कि सारधा सहित कई चिटफंड कंपनियों के रॉयल इंटरनेशनल ग्रुप के साथ वित्तीय संबंध थे.
विभिन्न चिटफंड के रुपयों को रॉयल इंटरनेशनल ग्रुप के माध्यम से अन्यत्र भेजा गया था. जानकारी के अनुसार, निदेशक नीलिमा दे को 14 दिनों के लिए सीबीआइ हिरासत में भेजा गया है. वह फिलहाल पुलिस कस्टडी में थी. सीबीआइ ने पूछताछ के लिए नीलिमा दे को अपने हिरासत में लेने के लिए याचिका दायर की थी.
कोलकाता में लोगों के साथ धोखाधड़ी करनेवालों में सारधा के बाद रॉयल इंटरनेशनल ग्रुप का नाम शामिल है. कंपनी ने रॉयल इंटरनेशनल ग्रुप के नाम पर लोगों को कम समय में रुपये दोगुना देने का वादा कर रुपये उगाहे थे. इसके साथ ही अन्य चिटफंड कंपनियों ने भी रॉयल इंटरनेशनल ग्रुप के साथ वित्तीय लेन-देन किया है.