12 तक न्यायिक हिरासत

रेड रोड मामला. सांिबया सहित तीन आरोपियों की हुई पेशी कोलकाता : रेड रोड मामले में गिरफ्तार किये गये सांबिया सोहराब, नूर आलम उर्फ जॉनी और शाहनवाज खान उर्फ सानू को शनिवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों आरोपियों को 12 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 7:00 AM
रेड रोड मामला. सांिबया सहित तीन आरोपियों की हुई पेशी
कोलकाता : रेड रोड मामले में गिरफ्तार किये गये सांबिया सोहराब, नूर आलम उर्फ जॉनी और शाहनवाज खान उर्फ सानू को शनिवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों आरोपियों को 12 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सूत्रों के अनुसार इस मामले में जांच संबंधित एक रिपोर्ट अदालत में पेश की गयी. रिपोर्ट के मसले पर पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. इधर, रेड रोड कांड के बाद से ही फरार राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब व उसके बेटे आंबिया सोहराब की तलाश के लिए पुलिस की ओर से कुछ ठिकानों पर फिर छापेमारी की. खबर लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल पाया था.
क्या है घटना : घटना विगत 13 जनवरी को घटी थी, जहां गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस गार्डरेल्स को तोड़ते हुए तेज गति से आती बिना नंबर प्लेटवाली ऑडी कार ने वायुसेना के कारपोरल अभिमन्यु रंगलाल गौड़ को धक्का मार दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी.आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version