निष्पक्ष, निर्भीक व जागरूक है प्रभात खबर

कोलकाता : कोलकाता पुस्तक मेला प्रांगण में शनिवार को आयोजित रोड शाे में पाठकों ने प्रभात खबर को हिंदी व हिंदी भाषा-भाषियों की आवाज बताया. पाठकों ने अखबार के माध्यम से जनसमस्याओं को प्रकाश में लाने की मुहिम चलाने के लिए धन्यवाद दिया. हिंदी के स्टालों में खरीदारी के लिए आये पुस्तक प्रेमियों ने प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 8:01 AM

कोलकाता : कोलकाता पुस्तक मेला प्रांगण में शनिवार को आयोजित रोड शाे में पाठकों ने प्रभात खबर को हिंदी व हिंदी भाषा-भाषियों की आवाज बताया. पाठकों ने अखबार के माध्यम से जनसमस्याओं को प्रकाश में लाने की मुहिम चलाने के लिए धन्यवाद दिया.

हिंदी के स्टालों में खरीदारी के लिए आये पुस्तक प्रेमियों ने प्रभात खबर को इस मेले में पहुंच कर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए बधाई भी दी. आम लोगों के अधिकार से लेकर शिक्षा व पर्यावरण की मुहिम चलाने में प्रभात खबर की अग्रणी भूमिका की भी इन लोगों ने सराहना की.

इस अवसर पर अखबार की ओर से आयोजित क्विज कार्यक्रम में पाठकों की अच्छी भागीदारी थी. इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं में कौशल झा, चांदनी कुमारी राम, मुकुंद कीर्तन दास, अमित कुमार, सुमित सिन्हा, हृषिकेश कुमार सिंह, राम कुमार पंडित, जसवंत कुमार सिंह, राम सिंह, आराधना साव, देवारती भट्टाचार्य, ए माहेश्वरी, सुमिता गुप्ता, रमेश यादव व तापस बैरागी शामिल थे.

प्रभात खबर की ओर से इस कार्यक्रम में प्रसार प्रबंधक देवाषीश ठाकुर, शहजाद बख्श खान, राकेश कामिला, विजेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार आदि की मुख्य भूमिका थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकमल प्रकाशन के प्रबंध अधिकारी अलिंद माहेश्वरी ने अमूल्य योगदान दिया. इस रोड शो को राजकमल प्रकाशन के स्टाल संख्या 566 के सामने आयोजित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version