पुलिस से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता : पुलिस के साथ मारपीट करने के आराेप में बागुईहाटी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उक्त आरोपी का नाम गोविंद माइती बताया गया है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर बागुईहाटी इलाके के एक फ्लैट में छापेमारी की गयी थी. वहां […]
कोलकाता : पुलिस के साथ मारपीट करने के आराेप में बागुईहाटी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उक्त आरोपी का नाम गोविंद माइती बताया गया है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर बागुईहाटी इलाके के एक फ्लैट में छापेमारी की गयी थी. वहां से पांच महिला समेत अाठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के अनुसार यहां कई दिनों से देहव्यापार का धंधा चल रहा था. और ये सभी इसी काम के लिए यहां जुटे थे. सूत्रों के अनुसार छापेमारी के वक्त मौके पर मौजूद एसआइ बंसत महतो और कांस्टेबल बासुदेव माइती के साथ गोविंद मारपीट कर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में छापेमारी अभियान चला कर शनिवार की सुबह आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.