दो महिलाओं की अस्वाभाविक मौत
खड़गपुर : दो अलग-अलग इलाकों में दो महिलाओं कि अस्वाभाविक मौत हो गयी. प्रथम घटना दांतून थाना अंतर्गत पखारी देवली गांव में घटी. मृतका का नाम झूमा मांझी (20) है. रसोई घर में आग की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गयी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. […]
खड़गपुर : दो अलग-अलग इलाकों में दो महिलाओं कि अस्वाभाविक मौत हो गयी. प्रथम घटना दांतून थाना अंतर्गत पखारी देवली गांव में घटी. मृतका का नाम झूमा मांझी (20) है.
रसोई घर में आग की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गयी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना संबग थाना अंतर्गत देव गांव में घटी. मृतका का नाम आरती कोटाल (32) है. पारिवारिक अशांति के कारण उसने जहर खा लिया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
महिला की रहस्यमय मौत
गांधीनगर इलाके में एक महिला की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम किरण बेदी है. शुक्रवार की देर रात किरण और उसके पति के बीच कुछ बात को लेकर झगड़ा हुआ था. शनिवार को किरण का शव पुलिस ने फंदे से झूलता हुआ बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.