हथियारों के बल पर लाखों की डकैती
कोलकाता : डकैतों के एक दल ने हथियारों के बल पर एक घर से नकद समेत लाखों के आभूषण लूट लिये. यह घटना शुक्रवार देर रात बेलघरिया थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में उमा बर्मन के घर घटी. घटना के वक्त घर में उमा बर्मन, बहू गीता एवं उनकी नौ साल की पोती रितू […]
कोलकाता : डकैतों के एक दल ने हथियारों के बल पर एक घर से नकद समेत लाखों के आभूषण लूट लिये. यह घटना शुक्रवार देर रात बेलघरिया थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में उमा बर्मन के घर घटी. घटना के वक्त घर में उमा बर्मन, बहू गीता एवं उनकी नौ साल की पोती रितू थी. लूटे गये सामान में छह भरी सोने के आभूषण तथा 16000 रुपये नकद शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात लगभग दो बजे आठ डकैतों का एक दल दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुस गया. डकैतों ने हथियार का भय दिखा कर परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद आलमारी में रखे नकद रुपये तथा आभूषण लूट लिये. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर डकैत फरार हो गये.