एसोचैम के साथ बैठक 25 फरवरी को
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में छह इंटेलिजेंट पार्क बनाने की घोषणा की है. इन पार्कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने एसोचैम के साथ समझौता किया है.इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पहली थिंक टैंक की बैठक 25 फरवरी को होगी. यह जानकारी शनिवार को राज्य के […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में छह इंटेलिजेंट पार्क बनाने की घोषणा की है. इन पार्कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने एसोचैम के साथ समझौता किया है.इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पहली थिंक टैंक की बैठक 25 फरवरी को होगी. यह जानकारी शनिवार को राज्य के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव व हिडको के चेयरमैन देवाशीष सेन ने दी.
गौरतलब है कि एसआरएमबी सृजन लिमिटेड ने ओरिऑन ब्रांड ग्रुप के साथ मिल कर सिविल इंजीनियर्स व आर्किटेक्ट्स को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन व इनोवेशन अवार्ड 2016 ‘कंस्ट्रक्ट’ की घोषणा की. पिछले तीन वर्षों में बंगाल में पूरे हुए आवासीय, वाणिज्यिक, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य श्रेणी की योजना को क्रियान्वित करने में मदद करनेवाले इंजीनियरों व छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा.
इस मौके पर श्री सेन ने दावा किया कि बंगाल में बनाये जानेवाले ये इंटेलिजेंट पार्क केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना से बेहतर होंगे, क्योंकि इन पार्कों का विकास करने के लिए राज्य सरकार हर पहलु पर नजर रख रही है.
कंस्ट्रक्ट के बारे में एसआरएमबी सृजन लिमिटेड के निदेशक आशीष बेरीवाला ने बताया कि इंजीनियरों को पुरस्कृत करने के लिए पहली बार बंगाल में इस प्रकार का अवार्ड समारोह का आयोजन किया जायेगा. आनेवाले समय में इसे राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जायेगा. इस मौके पर आर्किटेक्ट जेपी अग्रवाल, प्रोफेसर विप्लव कांति सेनगुप्ता, डॉ जयदीप दत्ता, एआर दीपा बालाकृष्णन, दुलाल मुखर्जी सहित अन्य उपस्थित रहे.