विरोधियों को देंगे जवाब : ज्योतिप्रिय

कोलकाता : राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून लागू हो गया है. इसमे राज्य के करीब आठ करोड़ लोग शामिल हैं. इससे राज्य के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. ये बातें राज्य के खाद्य आपूर्तिमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहीं. वह शनिवार को मध्यमग्राम में खाद्य सुरक्षा को लेकर हुई एक बैठक में शामिल होने आये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 8:07 AM
कोलकाता : राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून लागू हो गया है. इसमे राज्य के करीब आठ करोड़ लोग शामिल हैं. इससे राज्य के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. ये बातें राज्य के खाद्य आपूर्तिमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहीं. वह शनिवार को मध्यमग्राम में खाद्य सुरक्षा को लेकर हुई एक बैठक में शामिल होने आये थे.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहां की जनता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. खाद्य भवन के बाहर गड़े झंडे पर कालिख लगाये जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह काम कोई दिमागी रूप से बीमार व्यक्ति ही कर सकता है. उन्होंने कहा कि समय आने पर विरोधियों काे जवाब दिया जायेगा.
राज्य में विकास के कार्यों को लेकर वह जनता के पास जायेंगे. इस मौके पर उनके साथ राज्य के स्वास्थ्य व कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि राज्य के चुनाव का प्रचार शुरू चुका है. चुनाव को लेकर महिला मोरचा भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहती. उन्होंने कहा कि महिला मोरचा की ओर 11 फरवरी को नागेरबाजार से बारासात और बारासात से बीडी कॉलेज तक रैली निकाली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version