नदिया में ऑनर किलिंग की घटना: बेटी के प्रेमी की हत्या
कोलकाता: राज्य में ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया है. परिवार की कथित शान को बनाये रखने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या कर दी. घटना नदिया के नक्कासीपाड़ा के तेघरी गांव की है. शनिवार रात शेख रफीकुल ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी साजिरुल शेख को एक […]
कोलकाता: राज्य में ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया है. परिवार की कथित शान को बनाये रखने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या कर दी. घटना नदिया के नक्कासीपाड़ा के तेघरी गांव की है. शनिवार रात शेख रफीकुल ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी साजिरुल शेख को एक साथ देख लिया था.
इसके बाद क्रोधित रफीकुल ने साजिरुल को पीछे से गोली मार दी. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने ग्यारहवीं के छात्र साजिरुल को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद रफीकुल फरार हो गया. हालांकि रविवार सुबह पुलिस ने उसे उसके घर के करीब से गिरफ्तार कर लिया. रफीकुल पर इसके पहले भी समाजविरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगा है. पुलिस के खाते में उसका नाम समाजविरोधियों की सूची में दर्ज है. लड़की ने बाद में पुलिस को बताया कि उसके पिता ने ही साजिरुल की हत्या की है क्योंकि वह उससे प्रेम करती थी.
पहले भी हुई हैं ऑनर किलिंग की घटनाएं
राज्य में ऑनर किलिंग का मामला पहले भी सामने आ चुका है. वर्ष 2012 के सात सितंबर को कोलकाता के पोर्ट इलाके में बहन के एक युवक से प्रेम करने पर नाराज भाई ने बहन का गला काट दिया था. वर्ष 2013 में आसनसोल में प्रेमी युगल की हत्या कर दी गयी थी. प्रेम करने पर उनकी हत्या कर उन्हें पेड़ से लटका दिया गया था. इस मामले में भी ऑनर किलिंग का ही आरोप लगा था.