गांधी के जीवन से जुडी घटनाओं पर विशेष डाक आवरण जारी

कोलकाता : महात्मा गांधी के जीवन से जुडी विभिन्न घटनाओं की यादगारी स्वरुप डाक विभाग ने आज डाक टिकट संग्रह करने वालों के लिए चार विशेष दिवस डाक आवरण जारी किए. ऑनलाइन स्टाम्प दुकान डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्टाम्प्स एन स्टाम्प्स डॉट कॉम चलाने वाले आलोक के गोयल ने कवर के डिजाइन तैयार किए हैं जिसमें गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 8:31 PM

कोलकाता : महात्मा गांधी के जीवन से जुडी विभिन्न घटनाओं की यादगारी स्वरुप डाक विभाग ने आज डाक टिकट संग्रह करने वालों के लिए चार विशेष दिवस डाक आवरण जारी किए.

ऑनलाइन स्टाम्प दुकान डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्टाम्प्स एन स्टाम्प्स डॉट कॉम चलाने वाले आलोक के गोयल ने कवर के डिजाइन तैयार किए हैं जिसमें गांधी के दक्षिण अफ्रीका से 1914 में भारत के लिए प्रस्थान करने, 1915 में भारत पहुंचने, 1940 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस से अंतिम मुलाकात और लंदन में 1931 में गांधी के राउंउ टेबल सम्मेलन में हिस्सा लेने पर आधारित है.
भारतीय डाक विभाग के उपनिदेशक मीत कुमार ने कहा, ‘‘नेताजी की गांधीजी से अंतिम मुलाकात के 76 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह शानदार पहल है जिसमें अन्य विशेष कवर भी शामिल हैं.” इन कवर को काफी सीमित संख्या में यानी एक…एक हजार कवर जारी किए गए हैं. कवर पर कैनवास, उन, सिल्क, लकडी आदि विभिन्न सामग्री लगायी गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version