ब्रिगेड की सभा से वामो करेगा चुनाव की तैयारी

कोलकाता: अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत वाममोरचा की ओर से ब्रिगेड की रैली से होगी. यह रैली नौ फरवरी को आयोजित की जायेगी. वाममोरचा की सोमवार को हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया. राज्य वाममोरचा चेयरमैन विमान बसु ने इसकी जानकारी दी. श्री बसु ने कहा कि रैली में तृणमूल कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 9:02 AM

कोलकाता: अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत वाममोरचा की ओर से ब्रिगेड की रैली से होगी. यह रैली नौ फरवरी को आयोजित की जायेगी. वाममोरचा की सोमवार को हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया.

राज्य वाममोरचा चेयरमैन विमान बसु ने इसकी जानकारी दी. श्री बसु ने कहा कि रैली में तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी-जलपाइगुड़ी डेवलपमेंट ऑथोरिटी (एसजेडीए) की वित्तीय अनियमतताओं की समुचित जांच होनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी 30 जनवरी को ब्रिगेड में रैली की जानी है. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य वक्ता रहेंगी. नौ फरवरी की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य मुख्य वक्ता रहेंगे. माकपा की योजना है कि सभा में प्रकाश करात और सीताराम येचुरी को भी वक्ता के तौर पर लाया जाये. इधर भाजपा की ओर से भी ब्रिगेड में सभा करने की योजना है. इसे उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इधर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद वरुण गांधी मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर के करनदीघी में एक रैली को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version