रोड सेफ्टी वीक: उदघाटन मौके पर बोले पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, आसानी से नहीं मिलेगा लाइसेंस
कोलकाता. महानगर में तेज रफ्तार वाहनों से बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाओं में सुधार लाने के लिए कोलकाता पुलिस जल्द मोटर व्हीकल्स के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. बैठक के बाद लाइसेंस देने की पूरी प्रक्रिया में सुधार लाने की कोशिश की जायेगे. कोलकाता पुलिस के सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर सोमवार को कोलकाता […]
कोलकाता. महानगर में तेज रफ्तार वाहनों से बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाओं में सुधार लाने के लिए कोलकाता पुलिस जल्द मोटर व्हीकल्स के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. बैठक के बाद लाइसेंस देने की पूरी प्रक्रिया में सुधार लाने की कोशिश की जायेगे. कोलकाता पुलिस के सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर सोमवार को कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देशभर में रोजाना सैकड़ों लोगों की सड़क दुर्घटना में जान जाती है. कुछ घटनाएं चालकों की लापरवाही से होती हैं, लेकिन अधिकतर घटनाएं लापरवाही से चलाये जाने वाले तेज रफ्तार वाहनों से होती हैं. महानगर में पासपोर्ट मिलना जितना मुश्किल है, उतना ही आसान ड्राइविंग लाइसेंस पाना है.
लिहाजा लाइसेंस देने के पहले मोटर व्हीकल्स विभाग इसके नियमों में संशोधन करे, जिससे छोटी उम्र के युवाओं के हाथ में सहजता से लाइसेंस ना आ सके. इसे लेकर कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (ट्रैफिक) जल्द मोटर व्हीकल्स विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस आयुक्त ने स्कूली बच्चों के साथ मिल कर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया.
किशोर चला रहा था कार धक्के से बच्ची की कमर टूटी
कोलकाता. कार के धक्के से एक चार वर्षीय बच्ची की कमर टूट गयी. कार किशोर चला रहा था और चालक सुनील मल्लिक पास की सीट पर बैठा था. घटना लेक इलाके में सोमवार सुबह 10 बजे की है. पीड़ित बच्ची का नाम देबद्रीता पाॅल है. वह कमला गर्ल्स स्कूल में जूनियर सेक्शन की छात्रा है. सोमवार सुबह लेक इलाके के केंदुआ मेन रोड से वह अपने बड़े भाई के साथ स्कूल की तरफ जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार कार के धक्के में वह बुरी तरह घायल हो गयी. इसमें उसकी कमर की हड्डी टूट गयी. पुलिस ने किशोर और कार के चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया. किशोर को जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड से जमानत मिल गयी, जबकि सुनील मल्लिक से पूछताछ हो रही है. रोज सेफ्टी वीक के दौरान एक किशोर के कार चलाने की घटना सामने आने पर सभी हैरत में हैं.