सीएम ने माकपा पर लगाया बदमाशी करने का आरोप, कहा पुराने राशन कार्ड से भी मिलेगा राशन
कोलकाता. जिन लोगों को अभी तक डिजिटल राशन कार्ड नहीं मिला है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नया राशन कार्ड नहीं मिलने तक उन लोगों को पुराने राशन कार्ड से ही राशन दिये जाने का आश्वासन दिया है. डिजीटल राशन कार्ड में गलतियों की भरमार की शिकायतों पर मचे […]
खाद्य मंत्री सोमवार को रिपोर्ट लेकर मुख्यमंत्री के दफ्तर पहुंचे. खाद्य मंत्री के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को अभी तक नया राशन कार्ड नहीं मिला है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. पुराने राशन कार्ड को जमा करने के बाद उन्हें, जो कागज मिला है, उस कागज को दिखा कर भी वे राशन उठा सकते हैं. इसके साथ ही सरकार ने नया राशन कार्ड नहीं मिलने तक पुराने राशन कार्ड से ही राशन देने का फैसला किया है.
यह एपीएल व बीपीएल दोनों पर लागू होगा. सुश्री बनर्जी ने दावा किया कि डिजीटल राशन कार्ड में जो भी गलतियां हुई हैं, उन्हें छह से सात दिनों के अंदर ठीक कर लिया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि राशन कार्ड के मुद्दे पर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, वहीं माकपा संचालित कुछ पंचायत समितियां भी लोगों के साथ बदमाशी कर रही हैं.