ममता बनर्जी ने सुशील कोइराला के निधन पर शोक व्यक्त किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के निधन पर शोक व्यक्त किया. बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा है, ‘‘नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोईराला के निधन पर दुखी हूं। उनके देश के नागरिकों, परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ” ठप्प पडी […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के निधन पर शोक व्यक्त किया. बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा है, ‘‘नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोईराला के निधन पर दुखी हूं। उनके देश के नागरिकों, परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
” ठप्प पडी शांति प्रक्रियाओं को उनके अंजाम तक पंहुचा कर पिछले साल सितंबर में देश के नये संविधान की घोषणा करने वाले कोइराला का आज निमोनिया के कारण निधन हो गया. 79 वर्षीय कोइराला फरवरी 2014 से अक्तूबर 2015 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे और देश के सबसे बडे राजनीतिक दल नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष थे.