श्रीरामपुर में धोखे से रिक्शा चालक से लिये लोन दिलाने के नाम पर कागजात, बड़ी जालसाजी का परदाफाश

हुगली. रिक्शा चालक कृष्णा प्रसाद के साथ जालसाजी करने के आरोप में श्रीरामपुर थाना की पुलिस ने प्रभाष नगर से गोपाल मंडल को हिरासत में लिया है. इस मामले में उससे पूछताछ जारी है. गोपाल पर यह आरोप है कि उसने रिक्शा चालक को बैंक से रिक्शा खरीदने के लिए कर्ज दिलाने का प्रलोभन देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 2:07 AM
हुगली. रिक्शा चालक कृष्णा प्रसाद के साथ जालसाजी करने के आरोप में श्रीरामपुर थाना की पुलिस ने प्रभाष नगर से गोपाल मंडल को हिरासत में लिया है. इस मामले में उससे पूछताछ जारी है. गोपाल पर यह आरोप है कि उसने रिक्शा चालक को बैंक से रिक्शा खरीदने के लिए कर्ज दिलाने का प्रलोभन देकर उससे उसके जरूरी कागजात ले लिये और उससे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिया. सभी दस्तावेजों को किसी अन्य जालसाज के हवाले कर दिया. इसके एवज में आरोपी ने रिक्शा चालक को दो हजार रुपये दिये, लेकिन लंबी अवधि के बाद भी रिक्शा चालक को बैंक से कर्ज नहीं मिला, तो वह गोपाल पर अपने दस्तावेजों को वापस लौटाने का दबाव बनाने लगा.

इस बीच रिक्शा चालक के घर पर डाक के माध्यम से कई सीलबंद लिफाफे आने लगे. उन लिफाफों को गोपाल उससे हथिया लेता. रिक्शा चालक लिफाफे में कैसी चिठ्ठी है, इससे अनजान था. पिछले महीने आयी एक चिट्ठी जब रिक्शा चालक ने अपने पडोसी को दिखायी और उसे पढ़वा कर सुनने के बाद उसके होश उड़ गये. चिट्ठी के अनुसार रिक्शा चालक वर्तमान में 35 कंपनियों का मालिक है और उसके ऊपर लाखों रुपये गबन करने का आरोप है.

अब रिक्शा चालक को समझते देर नहीं लगी कि वह जालसाजी का शिकार हो चुका है. उसने पड़ोसियों की मदद से मूर्ख बननेवाले आरोपी को पकड़ने के बाद उसे एक घर में बंद कर उसने इसकी सूचना श्रीरामपुर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version