वाम मोरचा राज्य कमेटी की बैठक 11 फरवरी को, कांग्रेस से गंठबंधन पर चर्चा संभव
कोलकाता: राज्य में होनेवाले प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा और कांग्रेस के बीच गंठबंधन की संभावना को काफी बल मिल रहा है. इस मसले को लेकर केवल राज्य के ही नहीं, बल्कि केंद्र स्तरीय कई माकपा नेताओं का रुख काफी नरम दिखा है. कथित तौर पर प्रदेश भाकपा की विगत बैठक के बाद उनके […]
कोलकाता: राज्य में होनेवाले प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा और कांग्रेस के बीच गंठबंधन की संभावना को काफी बल मिल रहा है. इस मसले को लेकर केवल राज्य के ही नहीं, बल्कि केंद्र स्तरीय कई माकपा नेताओं का रुख काफी नरम दिखा है. कथित तौर पर प्रदेश भाकपा की विगत बैठक के बाद उनके रुख में भी थोड़ी नरमी देखी गयी.
सूत्रों के अनुसार वाम मोरचा राज्य कमेटी की बैठक 11 फरवरी को होनेवाली है. बैठक में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस से गंठबंधन किये जाने के मसले पर चर्चा की जा सकती है. भाकपा, आरएसपी समेत अन्य कुछ वामपंथी दलों की ओर से कहा गया है कि वाम मोरचा राज्य कमेटी की बैठक में यदि कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के मसले पर चर्चा की जायेगी, तो वे अपने विचार रखेंगे.
गौरतलब है कि माकपा केंद्रीय कमेटी की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि गंठबंधन को लेकर पार्टी की राज्य कमेटी द्वारा किसी प्रस्ताव दिये जाने के बाद ही वे अंतिम निर्णय लेंगे.