बऊबाजार में सीइएससी के सबस्टेशन में भीषण आग

तीन घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति कोलकाता : बऊबाजार इलाके के हिंद सिनेमा के पास विप्लवी अनुकूल चंद्र स्ट्रीट में बुधवार सुबह 8.30 बजे के करीब सीइएससी के सबस्टेशन में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गयी. सबसे पहले ट्रांसफार्मर में आग लगी और देखते ही देखते आवाज के साथ लपटें निकलने लगीं. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 3:44 AM
तीन घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति
कोलकाता : बऊबाजार इलाके के हिंद सिनेमा के पास विप्लवी अनुकूल चंद्र स्ट्रीट में बुधवार सुबह 8.30 बजे के करीब सीइएससी के सबस्टेशन में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गयी. सबसे पहले ट्रांसफार्मर में आग लगी और देखते ही देखते आवाज के साथ लपटें निकलने लगीं. सूचना पाकर दमकल के 10 इंजन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.
भीषण आग लगने की खबर पाकर कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी मौके पर पहुंचे. आग से जख्मी के एक कर्मचारी को मेडिकल काॅलेज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. दमकल कर्मियों ने बताया कि जिस ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी, वहां से धीरे-धीरे बिजली के मोटे तार के जरिये आग बेसमेंट के अंदर पहुंच गयी.
इसके कारण पूरे बेसमेंट के अंदर घुआं भर गया. दमकल कर्मियों को डर था कि धुएं के जरिये अगर आग ऊपर फैलती है तो ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए आसपास की दीवारों को तोड़कर बेसमेंट से धुआं निकालने के बाद वहां पानी के जरिये आग पर काबू पाया गया. दोपहर 12 बजे के करीब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. घटना से सब स्टेशन को काफी नुकसान पहुंचा है. तकरीबन तीन घंटे तक इलाके में बिजली सेवा बाधित रही.
बिजली आपूर्ति बाधित रही: बऊबाजार में सीइएससी के सबस्टेशन में आग के कारण बुधवार सुबह बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. इसके चलते मध्य कोलकाता के कई थाना क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बिजली गुल रही. पुलिस मुख्यालय लालबाजार के कंट्रोल रूम सहित कुछ महत्वपूर्ण विभागों में पुलिसकर्मियों को अंधेरे में काम करना पड़ा.
यही नहीं, मध्य कोलकाता के रवींद्र सरणी, सेंट्रल एवेन्यू और अरविंद सरणी में बिजली न रहने से ट्रैफिक सिग्नल बंद रहे. इससे यातायात नियंत्रण में बाधा आयी. मेट्रो के यात्रियों को भी परेशानी हुई. सुबह का समय होने के कारण ऑफिस टाइम में महात्मा गांधी रोड से लेकर धर्मतल्ला तक मेट्रो स्टेशनों में टिकट पंचिंग मशीन में बिजली नहीं होने के कारण तकरीबन 20 मिनट तक मेट्रो सेवा प्रभावित रही. हालांकि मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि घटना के बाद मेट्रोकर्मियों ने तुरंत समाधान निकाल लिया

Next Article

Exit mobile version