13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के शासन में राज्य की भयंकर स्थिति : बुद्धदेव

कोलकाता. तृणमूल के पांच साल के शासनकाल में राज्य की स्थिति भयंकर हो गयी है. एक भी कारखाना नहीं खुला. बैरकपुर शिल्पांचल में बड़े पैमाने पर चटकल कारखाने बंद हो गये. प्राय: हर दिन एक के बाद एक चाय बागान बंद हो रहे हैं. ये बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा के वरिष्ठ नेता […]

कोलकाता. तृणमूल के पांच साल के शासनकाल में राज्य की स्थिति भयंकर हो गयी है. एक भी कारखाना नहीं खुला. बैरकपुर शिल्पांचल में बड़े पैमाने पर चटकल कारखाने बंद हो गये. प्राय: हर दिन एक के बाद एक चाय बागान बंद हो रहे हैं. ये बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने बैरकपुर में माकपा की ओर आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बेकार युवकों और बंद कल कारखाने के श्रमिकों का क्या होगा, उत्तर नहीं है. धान और आलू का दाम न मिलने से राज्य के कृषक आत्महत्या कर रहे हैं.

राज्य की मुख्यमंत्री घूम-घूम कर सब काम को पूरा करने का झूठा दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री रहने के दौरान मुख्यमंत्री ने संकराइल, डानकुनी और कांचरापाड़ा में रेल कारखाना लगाने की झूठी घोषणाएं की थी, राज्य में एक भी रेल कारखाना नहीं हुआ है. उन्हाेंने कहा कि उनकी माकपा सरकार ने न्यूटाउन में विप्रो और इंफोसिस आइटी कंपनी को लाने का प्रबंध किया था, लेकिन तृणमूल की सरकार आने के बाद उस पर पानी फिर गया.

उक्त कंपनी में राज्य के न्यूनतम 10 हजार आइटी इंजीनियरों को काम मिल सकता था. उन्होंने कहा कि गुजरात, हरियाणा, मुंबई और तमिलनाडू में नये-नये कारखाने लग रहे हैं, लेकिन राज्य में एक भी उद्योग नहीं लगा है. तृणमूल के जमाने में एक भी नया विश्वविद्यालय और अत्याधुनिक अस्पताल नहीं बना है. विश्वविद्यालय के वाइंस चांसलरों को भाग-भाग कर अपनी जान बचाना पड़ रहा है.

तृणमूल की सरकार उत्सव मानने में लगी हुई है. अपने पार्टी के कुछ लोगों का भला करने के लिए नया राशन कार्ड, जिसकी वजह से पूरी राशन व्यवस्था चरमरा गयी है. मुख्यमंत्री सिर्फ झूठे आश्वासन के बल पर राज्य चला रही है. राज्य में सिर्फ प्रमोटर और सिंडिकेट राज चल रहा है. दुकान और कारखाना चलाने के लिए तृणमूल नेताओं और क्लब को रुपये देना पड़ रहा है. उन्होंने राज्य की भयंकर स्थिति को बचाने के लिए लोगों से तृणमूल सरकार हटाने की अपील की. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की कहीं भी सरकार नहीं बनेगी.

उन्होंने कहा कि माेदी ममता बनर्जी को बचा रहे हैं, ममता को जेल में होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार तृणमूल सत्ता में नहीं आने वाली है. उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि गठबंधन न होने की स्थिति में सबसे ज्यादा खुशी मुख्यमंत्री को होगी.
दूसरी ओर गुरुवार को माकपा की इस जनसभा के लिए बरानगर से बैरकपुर और कांचरापाड़ा से बैरकपुर तक विशाल रैली निकाली गयी. रैली में हजारों की तादाद में माकपा समर्थकों ने भाग लिया. 27 किमी तक लंबी रैली बरानगर और कांचरापाड़ा के विभिन्न रास्ते से होकर बैरकपुर पहुंची, इससे बैरकपुर अंचल में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी. रैली में पूर्व वित्त मंत्री असीम दास गुप्ता, रमोला चक्रवर्ती, तड़ित वरण तोपदार सहित माकपा के कई बड़े नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें