नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का हुआ उदघाटन
कोलकाता. मानव सेवा ही परम धर्म है. मरीजों की सेवा व सुविधाओं का ख्याल रखना एक महत्वपूर्ण कार्य है. ये बातें फुरफुरा शरीफ के पीरज़ादा ताहा सिद्दीकी ने फाेरम फॉर आरटीआइ एक्ट एंड एंटी करप्शन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहीं. फोरम की ओर से नि:शुल्क एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए प्रदान किया […]
कोलकाता. मानव सेवा ही परम धर्म है. मरीजों की सेवा व सुविधाओं का ख्याल रखना एक महत्वपूर्ण कार्य है. ये बातें फुरफुरा शरीफ के पीरज़ादा ताहा सिद्दीकी ने फाेरम फॉर आरटीआइ एक्ट एंड एंटी करप्शन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहीं. फोरम की ओर से नि:शुल्क एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे काम समाज में सांप्रदायिक घृणा का अंत करने का कारण बनते हैं. एंबुलेंस किसी विशेष जाति-धर्म के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए काम करता है. इस सेवा का लाभ हर जाति-धर्म के लोगों को मिलता है.
चाहे वे मुसलमान हों, हिंदू हों या कोई और. मोहम्मद अली पार्क में आयोजित एंबुलेंस सेवा के उदघाटन समारोह में राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री गियासुद्दीन मोल्ला, वकील व सांसद इदरीस अली, अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान और अन्य शामिल थे. राज्य के मंत्री ग़ियासुद्दीन मुल्ला और सांसद इदरीस अली एडवोकेट ने एंबुलेंस सेवा के लिए अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान को बधाई दी.
फोरम प्रमुख अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान ने पश्चिम बंगाल के मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता फुरफुरा शरीफ के पीरज़ादा ताहा सिद्दीकी के सभा में सम्मलित होने एवं उनके हाथ से एंबुलेंस सेवा के उदघाटन को अपना सौभाग्य बताते हुए उनका धन्यवाद किया.