कांग्रेस व वामपंथियों को अपने नाम से भारत शब्द हटा लेना चाहिए: भाजपा उपाध्यक्ष
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने जेएनयू में तथाकथित भारत विरोधी नारे लगने के बाद वामपंथियों व कांग्रेस द्वारा पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाने तथा वामपंथियों द्वारा हालात को आपातकाल से तुलना किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. महानगर में संवाददाताओं से बातचीत में श्री शर्मा ने कहा कि जेएनयू […]
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने जेएनयू में तथाकथित भारत विरोधी नारे लगने के बाद वामपंथियों व कांग्रेस द्वारा पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाने तथा वामपंथियों द्वारा हालात को आपातकाल से तुलना किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. महानगर में संवाददाताओं से बातचीत में श्री शर्मा ने कहा कि जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाये गये. नारा लगाने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए.
यदि कांग्रेस व वामपंथियों को लगता है कि जो कुछ जेएनयू में हुआ वह सही है तो इन पार्टियों को अपने दल के नाम से भारत शब्द हटा लेना चाहिए. यह बेहद शर्म की बात है कि असामाजिक तत्व भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं और अफजल गुरु के लिए शहादत दिवस का पालन कर रहे हैं. लेकिन जो उनकी प्रशंसा या समर्थन कर रहे हैं वह नारे लगाने वालों के समान ही दोषी हैं.
श्री शर्मा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भी जंगलराज है. बंगाल आतंकवादियों का गढ़ बन गया है. अलगाववादियों को यहां पनपने का मौका दिया जाता है. तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है. बंगाल से दीदी राज जाने वाला है. भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. विधानसभा चुनाव में भाजपा के राष्ट्रवाद का सामना बाकी पार्टियों के राष्ट्रविरोधी एजेंडे से होगा.
