वह लिलुआ थाने में सिविक पुलिस था. जानकारी के अनुसार, पिछले एक साल से आमता के नारिट की रहने वाली एक युवती संग उसका प्रेम संबंध था. प्रेमिका का हाड़ोप में मामा का घर है. दोनों का परिचय पिछले साल इसी गांव में सरस्वती पूजा के दौरान हुआ था. परिचय प्रेम संबंध में बदल गया.
देव ने प्रेमिका को इस सरस्वती पूजा में भी गांव आने को कहा था लेकिन प्रेमिका नहीं पहुंची. शनिवार शाम तक इंतजार करने के बाद देव घर के बाहर एक खुले जगह में कीटनाशक पी लिया. उसे पहले ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से उसे बांगुर अस्पताल में रेफर किया गया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी.