102 डायल करने पर पहुंचेगा एंबुलेंस
कोलकाता. प्रसूता व नवजात शिशु को मुफ्त एंबुलेंस परिसेवा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार एक टोल फ्री नंबर 102 चालू करने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली खबर के अनुसार, राज्य के किसी भी हिस्से से टोल फ्री नंबर 102 पर फोन करते ही एंबुलेंस प्रसूता के घर पहुंच जायेगा. यह एंबुलेंस प्रसूता […]
यह एंबुलेंस प्रसूता को घर से स्थानीय सरकारी स्वास्थ्य केंद्र अथवा सरकारी अस्पताल ले जायेगा. घर लौटने के लिए इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को फिर से बुलाया जा सकेगा. इस परिसेवा के लिए केंद्रीय रूप से महानगर में एक कॉल सेंटर तैयार किया जायेगा, जिसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग एक प्राइवेट संस्था के साथ समझौता करेगी. राज्य के सभी एंबुलेंस की सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. इस सूची को ब्लॉक स्तर पर तैयार किया जा रहा है.
सूची बनने के बाद इसे कॉल सेंटर के डाटा में डाल दिया जायेगा. परिसेवा आरंभ होने के बाद राज्य के जिस इलाके से भी फोन आयेगा, उस इलाके के एंबुलेंस को फोन कर इस बारे में अवगत कराया जायेगा. इस बारे में स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इस परिसेवा के शुरू होने के बाद राज्य के किसी भी इलाके से प्रसूता को सीधे अस्पताल में भरती कराया जा सकेगा. परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही टोल फ्री नंबर चालू कर दिया जायेगा.