खेलने के दौरान ईंट भट्ठे के चूल्हे में गिरीं दो बहनें, जिंदा जल कर हुईं खाक

हुगली. खेलते समय ईंट भट्ठे के चूल्हे में गिर कर 10 और तीन साल की दो बहनों की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह हुगली जिले के पांडुआ स्थित तिन्ना देशबंधु ईंट भट्ठे की है. घटना के बाद ईंट भट्ठे के मालिक व मैनेजर फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 7:11 AM
हुगली. खेलते समय ईंट भट्ठे के चूल्हे में गिर कर 10 और तीन साल की दो बहनों की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह हुगली जिले के पांडुआ स्थित तिन्ना देशबंधु ईंट भट्ठे की है. घटना के बाद ईंट भट्ठे के मालिक व मैनेजर फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
बताया जाता है कि ईंट भट्ठे के चूल्हे के पास दो बहनें स्वप्ना राजवंशी (10) व चांदनी राजवंशी (3) खेल रही थीं. खेलते समय चिमनी के पास चूल्हे में गिर गयीं. मृतका के माता-पिता उदय राजवंशी और सोनी राजवंशी बिहार के गया जिला अंतर्गत वजीरगंज के इच्छाटांडा गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि चूल्हे को फाइबर के स्लैब से ढंक कर रखा गया था. चूल्हा गरम होने के बाद स्लैब नरम हो गया तथा उस पर पैर रखते ही दोनों बहनें चूल्हे के अंदर चली गयीं और जल कर राख हो गयीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चूल्हे को सीमेंट के स्लैब से ढक कर रखा जाना चाहिए था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर ईंट भट्ठे के मैनेजर के कक्ष में तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का अारोप है कि सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था के बिना ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए.

बाद में ईंट भट्ठे से बच्चियों के शव को निकालने के लिए दमकल के दो इंजन पहुंचे, लेकिन वे भी सफल नहीं हो पाये. बाद में पे लोडर से भट्ठे को तोड़ कर दोनों की राख को निकाला गया. घटना की खबर पाकर घटनास्थल का दौरा चुंचुड़ा महकमा के एसडीओ सुदीप सरकार ने किया और जांच का आदेश दिया. उन्होंने ईंट भट्ठे में बाल श्रमिकों से काम लिया जा रहा था या नहीं, इसकी जांच का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को शीघ्र सरकारी मुआवजा देने की घोषणा की. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version