21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीघाट में दर्शन कराने के नाम पर किशोरी को ले भागी थी महिला

कोलकाता: गत जून महीने में कालीघाट मां के दर्शन करने गयी एक किशोरी के गायब होने की घटना घटी थी. इस मामले के छह माह बाद किशोरी के फोन आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस की एक टीम जयपुर के लिए रवाना हुई और एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से किशोरी […]

कोलकाता: गत जून महीने में कालीघाट मां के दर्शन करने गयी एक किशोरी के गायब होने की घटना घटी थी. इस मामले के छह माह बाद किशोरी के फोन आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस की एक टीम जयपुर के लिए रवाना हुई और एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से किशोरी को रिहा कराया गया. गिरफ्तार महिला का नाम सुनिता पांडे है. उसे जयपुर के मानसरोवर इलाके से गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से किशोरी को सुरक्षित रिहा कराया गया. महिला को गिरफ्तार कर महानगर लाया गया. जहां मंगलवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को 24 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

क्या था मामला
गत 10 जून को पीड़िता की मां ने कालीघाट थाने में उसके 14 वर्षीय बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि शाम से उसकी बेटी घर में नहीं है, काफी तलाशी के बावजूद उसका पता नहीं चला. शुरुआत में पुलिस को बच्ची के खुद किसी के साथ भाग जाने का अंदेशा हुआ. लेकिन उसकी तलाश की कोशिश जारी थी. घटना के छह महीने बीतने के बाद गत 9 दिसंबर को मां को लापता बेटी ने किसी अनजान नंबर से फोन कर खुद को जयपुर में होने की जानकारी दी.

तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद मोबाइल के टावर लोकेशन की मदद से पुलिस जयपुर के मानसरोवर इलाके तक पहुंच गयी. इसके बाद वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को घर में काम के लिए किशोरी को यहां से ले भागने का खुलासा किया है. पुलिस को संदेह है कि बच्ची से घरेलू काम कराने के अलावा गिरफ्तार आरोपी महिला पीड़िता के साथ देह व्यापार भी कराती होगी. आरोपी से पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें