अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा

कोलकाता. भवानीपुर इलाके में शिशु अस्पताल में एक नवजात की मौत को लेकर अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामा मचा रहा. घटना चितरंजन शिशु सेवा सदन अस्पताल में रविवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक पूर्व पुटियारी की रहनेवाली गर्भवती मौमिता दत्ता (21) को शुक्रवार को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवारवालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 7:11 AM
कोलकाता. भवानीपुर इलाके में शिशु अस्पताल में एक नवजात की मौत को लेकर अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामा मचा रहा. घटना चितरंजन शिशु सेवा सदन अस्पताल में रविवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक पूर्व पुटियारी की रहनेवाली गर्भवती मौमिता दत्ता (21) को शुक्रवार को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

परिवारवालों का आरोप है कि शनिवार को दिन भर उसकी चिकित्सा व बच्चे की तबीयत के बारे में डॉक्टरों ने कुछ भी नहीं बताया. रविवार की सुबह उन्हें खबर मिली कि मौमिता ने मृत बच्चे को जन्म दिया है.

इस खबर के बाद ही परिवार के सदस्य काफी गुस्से में आ गये अौर अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके कारण काफी देर तक वहां अशांति का माहौल व्याप्त रहा. लोगों का आरोप था कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही मौमिता के बच्चे की मौत हुई है. इस घटना के बाद चिकित्सा में लापरवाही के आरोप में भवानीपुर थाने में परिवार की तरफ से शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version