कोलकाता : बेलघरिया एक्सप्रेस वे में ट्रक ने 4 बच्चों को कुचला, मौत के बाद तनाव

कोलकाता :बेलघरिया एक्सप्रेस वे में ट्रक के धक्के से चार बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया है. बच्चों की उम्र पांच वर्ष से सात वर्ष के बीच है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 2:25 PM

कोलकाता :बेलघरिया एक्सप्रेस वे में ट्रक के धक्के से चार बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया है. बच्चों की उम्र पांच वर्ष से सात वर्ष के बीच है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा पुलिसकर्मियों पर हमला बोला. आने जाने वाली गाड़ियों में आग लगा दी. हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. घटना के बाद से दक्षिणेश्वर से एयरपोर्ट जाने वाली इस एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित है तथा स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार सुबह 9.20 बजे बेलघरिया एक्सप्रेस वे सड़क को पांच बच्चे पार कर रहे थे. उसी समय बालू से लदे ट्रक ने बच्चों को धक्का मारा और ट्रक के चक्के से घटनास्थल पर तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसके बाद ट्रक चालक ट्रकको सड़क पर छोड़ कर भाग निकला. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्चे सड़क पार कर रहे थे. उस समय बालू लेकर जा रहे ट्रक को ट्रफिक पुलिस ने हाथ दिखाया तथा उसे रोकने की कोशिश की,लेकिन ट्रक चालक ने ट्रफिक पुलिस की अनदेखी करते हुए तेजी से भाग निकला. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ट्रकों से वसूली करती है तथा वसूली से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर भाग रहा था. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version