सड़क पर जख्मी युवक को मुख्यमंत्री ने पहुंचाया अस्पताल

कोलकाता : कार्यक्रम से घर लौटते समय सड़क पर जख्मी हालत में पड़े एक युवक को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचाया. घटना मंगलवार दोपहर की है. जख्मी युवक का नाम प्रसेनजीत कुंडू है. वह इंटाली इलाके का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 7:31 PM

कोलकाता : कार्यक्रम से घर लौटते समय सड़क पर जख्मी हालत में पड़े एक युवक को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचाया. घटना मंगलवार दोपहर की है. जख्मी युवक का नाम प्रसेनजीत कुंडू है. वह इंटाली इलाके का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखने आयी थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह वहां से अपने कनवय से लौट रही थी.

अचानक आकाशवाणी भवन के निकट स्थित नेताजी स्टैच्यू के पास उनकी नजर एक बाइक सवार पर पड़ी, जो सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया था. तत्काल उन्होंने अपना कनवय रोका और युवक को अपने साथ एसएसकेएम अस्पताल ले गयी. वहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक इलाज किया. युवक की स्थिति पहले से काफी बेहतर है.

Next Article

Exit mobile version