मालदा : जनरल कोच में शराबी युवकों का तांडव, चलती ट्रेन से यात्री को फेंका
मालदा: चलती ट्रेन से एक यात्री को धक्का मारकर नीचे गिरा देने का आरोप दूसरे यात्री पर लगा है. सोमवार रात को करीब एक बजे यह घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत चामाग्राम स्टेशन इलाके में घटी. घटना के करीब एक घंटे बाद फरक्का जीआरपी ने घायल रेल यात्री को खोज कर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में […]
मालदा: चलती ट्रेन से एक यात्री को धक्का मारकर नीचे गिरा देने का आरोप दूसरे यात्री पर लगा है. सोमवार रात को करीब एक बजे यह घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत चामाग्राम स्टेशन इलाके में घटी. घटना के करीब एक घंटे बाद फरक्का जीआरपी ने घायल रेल यात्री को खोज कर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. घायल रेलयात्री के एक साथी ने इस मामले में मालदा जीआरपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जीआरपी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है घटना : जीआरपी सूत्रों के अनुसार घायल यात्री का नाम अरुण दास है और वह नागालैंड के कोहिमा का रहनेवाला है. पेशे से वह रंग मिस्त्री है. अरुण दास अपने दो साथियों के साथ हावड़ा से अप सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन से गुवाहाटी जा रहा था. दोनों ही ट्रेन के जेनरल कोच में सवार थे. उस कोच में कुछ युवक दोनों यात्री को काफी समय से परेशान कर रहे थे. आरोप है कि युवकों ने शराब पी रखी थी.
अरुण दास जब बाथरूम की ओर जा रहा था, तभी कुछ शराबी युवकों ने धक्का मारकर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जीआरपी में दर्ज करायी गयी शिकायत में अरुण दास के दोस्त हरिपाल ने बताया है कि जैसे ही उसके ट्रेन से फेंके जाने की जानकारी मिली, कोच में खलबली मच गयी. उसने व अन्य यात्रियों ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं रहे. रात डेढ़ बजे ट्रेन मालदा टाउन स्टेशन पहुंची और उसने जीआरपी को पूरे मामले की जानकारी दी. मालदा जीआरपी ने फरक्का जीआरपी से संपर्क किया. उसके बाद रेल लाइन के किनारे से घायल अरुण दास को बरामद किया गया. वह बुरी तरह से घायल है. उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
डॉक्टरों का कहना है कि 72 घंटे से पहले कुछ भी कहा नहीं जा सकता. घायल व्यक्ति के सहयोगी हरिपाल ने बताया है कि कोच में कुछ शराबी युवक दोनों को काफी परेशान कर रहे थे. कभी मारपीट की जा रही थी, तो कभी वे लोग पैसे मांगते थे. पैसे नहीं देने की वजह से ही उनके दोस्त को ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी आइसी कृष्ण गोपाल दत्त ने बताया है कि फरक्का बैरेज के पास चामाग्राम स्टेशन इलाके में अरुण दास को ट्रेन से फेंका गया था. उन्हें जैसे ही इस बात की सूचना मिली, तत्काल इसकी सूचना फरक्का जीआरपी को दे दी गयी. जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक आरोपी युवकों की पहचान नहीं हुई है.