16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रविरोधी नारेबाजी को समर्थन नहीं, शिकायत मिलने पर होगी बातचीत : यादवपुर विश्वविद्यालय कुलपति

।।अजय विद्यार्थी।। कोलकाता : यादवपुर विश्वविद्यालय में जेएनयू के समर्थन में निकाले गये जुलूस में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरंजन दास ने बुधवार को मुंह खोला है. बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री दास ने साफ कर दिया कि अभी तक राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की उन्हें कोई शिकायत नहीं […]

।।अजय विद्यार्थी।।
कोलकाता : यादवपुर विश्वविद्यालय में जेएनयू के समर्थन में निकाले गये जुलूस में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरंजन दास ने बुधवार को मुंह खोला है. बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री दास ने साफ कर दिया कि अभी तक राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और न ही राज्य सरकार ने कोई रिपोर्ट तलब किया है.
उन्होंने कहा कि वह किसी तरह से राष्ट्रविरोधी नारेबाजी का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि विश्वविद्यालय एक डिबेट की जगह है. विश्वविद्यालय का गेट बंद कर इसे नहीं चलाया जा सकता है. यहां डॉयलॉग होता है. नये विचार आते हैं. बातचीत और आलोचना की स्वतंत्रता रहती है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात को जो जुलूस निकाला गया था. वह विश्वविद्यालय के साथ-साथ विश्वविद्यालय के बाहर भी गया था.
विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने साफ कर दिया है कि उन लोगों ने जुलूस नहीं निकाला है और न ही इस तरह के नारेबाजी का समर्थन करते हैं. कुछ अलग-थलग लोगों ने इस तरह से नारेबाजी की है. यदि उन्हें शिकायत मिलती है कि किसी छात्र ने इस तरह के नारेबाजी की है,तो वह उन्हें बुला कर बातचीत करेंगे. बातचीत से समस्या का समाधान किया जा सकता है.यदि कोई गलती की है,तो गलती सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए. विश्वविद्यालय पुलिस के बल पर नहीं चलाया जा सकता है. यह पूछे जाने पर क्या वह राष्ट्र के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को क्लीट चिट दे रहे हैं. श्री दास ने कहा कि यहां क्लीनचिट देने की बात नहीं है. वह राष्ट्रविरोधी नारेबाजी का समर्थन नहीं करत हैं. इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
यादवपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रविरोधी नारे, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
यादवपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के परिपेक्ष्य में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. उल्लेखनी है कि मंगलवार की रात को यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में जेएनयू के गिरफ्तार छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार के समर्थन नारे राष्ट्रविरोधी नारे लगाये थे. रैली में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन और राष्ट्र विरोधी नारे भी लगाये गये थे. छात्रों ने अफजल बोले आजादी, गिलानी बोले आजादी व छीन के लेंगे आजादी जैसे नारे लगाये थे. दूसरी ओर, कोलकाता पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
राष्ट्रविरोधी पोस्टर फाड़े गये, तनाव
यादवपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को दिनभर तनाव बना रहा है. मंगलवार की रात को जेएनयू आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के बाद बुधवार को कैंपस में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रविरोधी पोस्टर चिपकाये गये. इन पोस्टरों में अफजल गुरु के समर्थन व आजादी की वकालत की गयी थी. इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने तिरंगा के साथ जुलूस निकला तथा भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दावाद की नारेबाजी की.
इस बीच, यादवपुर छात्र संसद के प्रतिनिधियों ने कुलपति सुरंजन दास से मुलाकात कर साफ कर दिया कि वे लोग राष्ट्रविरोधी नारेबाजी का समर्थन नहीं करते हैं. दूसरी ओर, बुधवार की शाम को एबी‍वीपी के समर्थकों ने राष्ट्रविरोधी पोस्टर फाड़ डाला. इसे लेकर विश्वविद्यालय परिसर में तनाव उत्पन्न हो गया. दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें