मोहम्मद सोहराब ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की

कोलकाता : पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब ने शहर की एक अदालत के समक्ष आज एक अग्रिम जमानत याचिका दायर की। उनके बेटे सांबिया को गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी के दौरान हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक एक वायुसैनिक की मौत हो गयी थी. शहर की सत्र अदालत के मुख्य न्यायाधीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:30 PM
an image

कोलकाता : पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब ने शहर की एक अदालत के समक्ष आज एक अग्रिम जमानत याचिका दायर की। उनके बेटे सांबिया को गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी के दौरान हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक एक वायुसैनिक की मौत हो गयी थी.

शहर की सत्र अदालत के मुख्य न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने अभियोजन वकील के अनुरोध पर सोहराब की याचिका पर सुनवाई 24 फरवरी तक स्थगित कर दी. अभियोजन वकील ने हलफनामा दाखिल किया है कि जांच अधिकारी ने जांच पहचान (टीआई) परेड करायी और उसकी केस डायरी उपलब्ध नहीं है.

सांबिया सोहराब पर वायुसेना के नायक अभिमन्यु गौड की मौत के लिए आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश), 201 (सबूत गायब करना), 212 (अपराधी को शरण)और 427 (क्षति) का आरोप लगाया है. मोहम्मद सोहराब तृणमूल कांग्रेस के सदस्य बताए जाते हैं और वह राजद के पूर्व विधायक हैं. 13 जनवरी को वारदात के बाद से उनके बडे बेटे आंबिया फरार है और पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया है. तृणमूल ने सोहराब या उनके बेटों से संबंध से इंकार किया है.

Next Article

Exit mobile version