25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू कांड को लेकर यादवपुर विश्वविद्यालय में तनाव

कोलकाता : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेनयू) कांड की आग की लपटें कोलकाता स्थित यादवपुर विश्वविद्यालय पहुंच गयी है. विगत दो दिनों से जेएनयू के छात्र अध्यक्ष कन्हैया के गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी व पोस्टरबाजी और एबीवीपी समर्थकों द्वारा पोस्टर फाड़े जाने की घटना के बाद गुरुवार को सुबह से ही यादवपुर विश्वविद्यालय की राजनीति […]

कोलकाता : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेनयू) कांड की आग की लपटें कोलकाता स्थित यादवपुर विश्वविद्यालय पहुंच गयी है. विगत दो दिनों से जेएनयू के छात्र अध्यक्ष कन्हैया के गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी व पोस्टरबाजी और एबीवीपी समर्थकों द्वारा पोस्टर फाड़े जाने की घटना के बाद गुरुवार को सुबह से ही यादवपुर विश्वविद्यालय की राजनीति गरमा गयी है. पोस्टर फाड़े जाने के खिलाफ गुरुवार को वामपंथी छात्र संगठनों एसएफआइ, डीएसओ व एआइएसए ने यादवपुर छात्र हड़ताल बुलाया है. इसके कारण विश्वविद्यालय का पठन-पाठन बाधित हुआ है.

सुबह से ही यादवपुर विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों की नारेबाजी चल रही है. इसमें वामपंथी शिक्षक संगठन के सदस्य भी शामिल हुए हैं. इनका साफ कहना है कि विश्वविद्यालय में आरएसएस और बीजेपी को घुसने नहीं दिया जायेगा. दूसरी ओर, एबीवीपी ने ढाकुरिया से यादवपुर विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट तक जुलूस निकाला. इस जुलूस में भाजपा नेता रुपा गांगुली व लॉकेट चटर्जी शामिल हैं. हालांकि पुलिस ने एबीवीपी के जुलूस को यादवपुर थाने के सामने रोक दिया है. एबीवीपी के समर्थक धरना पर बैठ गये हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें