काफी बार जमीन के कागजात मांगने के बावजूद नहीं मिलने पर उसने अंत में इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी. इसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी लालबाजार के एंटी फ्रॉड विभाग को देने पर पुलिस ने जांच में दोनों शातिर युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गुरुवार को अदालत में पेश करने पर दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
Advertisement
40 बीघा जमीन दिलाने के नाम पर ठग लिये दो करोड़
कोलकाता : काफी कम कीमत पर डायमंड हार्बर रोड के पास 40 बीघा जमीन दिलाने का लालच देकर दो युवकों ने एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये ठग लिये. रुपये देने के बावजूद जमीन के कागजात हाथ में नहीं आने पर पीड़ित व्यक्ति दीपक वर्मा ने पुलिस में 30 जून को शिकायत दर्ज करायी थी. […]
कोलकाता : काफी कम कीमत पर डायमंड हार्बर रोड के पास 40 बीघा जमीन दिलाने का लालच देकर दो युवकों ने एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये ठग लिये. रुपये देने के बावजूद जमीन के कागजात हाथ में नहीं आने पर पीड़ित व्यक्ति दीपक वर्मा ने पुलिस में 30 जून को शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी. अंतत: गुरुवार को दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रवीण मल (40) और विशाल वैद्य (27) है.
पुलिस को जांच में पता चला कि डायमंड हार्बर रोड पर 40 बीघा जमीन काफी सस्ती कीमत पर दिलाने का दोनों ने दीपक से वादा किया था. इसके बदले उससे दो करोड़ रुपये ले लिये. शिकायत में दीपक ने पुलिस को बताया कि रुपये लेने के बावजूद दोनों ने उसे जमीन नहीं दिखायी और जमीन के कागजात भी उसे नहीं दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement