2.5 लाख के नकली नोट संग दो गिरफ्तार

कोलकाता: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शेख अनिकुल उर्फ इसलाम और सलीम शेख नामक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एनआइए के अधिकारियों को दो लाख 49 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन मिले हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना थी कि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 7:48 AM
कोलकाता: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शेख अनिकुल उर्फ इसलाम और सलीम शेख नामक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एनआइए के अधिकारियों को दो लाख 49 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन मिले हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना थी कि दोनों मुर्शिदाबाद में हैं. लिहाजा उनकी टीम दोनों की तलाश कर रही थी. अचानक एक लाल रंग की मोटर साइकल पर जौहर नामक एक युवक के साथ दोनों को देखा गया. तत्काल मुर्शिदाबाद पुलिस के साथ एनआइए की टीम ने दोनों का पीछा किया और कुछ दूर के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही जौहर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि कई वर्षों से दोनों अपने सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोट का धंधा चला रहे थे. इनका किसी बड़े आतंकी गिरोह के साथ संबंध है या नहीं, इस बारे में भी उनसे पूछताछ हो रही है. दोनों को शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा.
गौरतलब है कि इससे पहले जून में 64.5 लाख रुपये के नकली नोट के साथ एनआइए की टीम ने बरकत अली और डालिम शेख (20) शेख को गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ में एनआइए की टीम को शेख अनिकुल उर्फ इसलाम और सलीम शेख के नाम का पता चला था. दोनों जौहर के साथ मिलकर बांग्लादेश से सीमा पार जाली नोट का धंधा चला रहे थे. इस खुलासे के बाद से दोनों की एनआइए को तलाश थी. गुप्त जानकारी के आधार पर दोनों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version