टैक्सी संगठनों ने सीएम से मांगा समय

कोलकाता. एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर मुलाकात का समय मांगा है. इसके पहले श्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर टैक्सी चालकों के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 1:35 AM
कोलकाता. एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर मुलाकात का समय मांगा है. इसके पहले श्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर टैक्सी चालकों के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए पत्र भेजा था और मुख्यमंत्री से समस्या समाधान की अपील की थी.

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उनके संगठन 17 फरवरी को पत्र देकर हस्तक्षेप की मांग की थी. टैक्सी यूनियन चाहती है कि मुख्यमंत्री उन लोगों से मिलें और समस्या का समाधान करें. उन लोगों की बातें सुनें, क्योंकि अभी तक उन लोगों ने परिवहन सचिव से लेकर कोलकाता पुलिस आयुक्त तक फरियाद की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है.

आश्वासन देने के बावजूद टैक्सी आंदोलन के मद्देनजर उनके सहित 25 टैक्सी चालकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया गया, जबकि उन लोगों का आंदोलन पूरी तरह से लोकतांत्रिक था तथा टैक्सी चालकों के हित में था. उन्होंने कहा कि बार-बार अपील करने के बावजूद हावड़ा व कोलकाता में टैक्सी चालकों के खिलाफ मामले दायर किये जा रहे हैं. कोई कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. पुलिस जुल्म सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में उन लोगों ने 14 व 15 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है. वे लोग चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें और समस्या का समाधान करें. वे लोग बातचीत के माध्यम से समस्या समाधान के पक्षधर हैं.

Next Article

Exit mobile version