मृणाल सेन अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे
कोलकाता: महानगर के एक निजी अस्पताल में भरती विख्यात फिल्मकार मृणाल सेन के चोटिल कुल्हे का उपचार करने के लिए डॉक्टरों ने छोटा सा ऑपरेशन किया है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को हुए इस ऑपरेशन के बाद श्री सेन पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता 90 […]
कोलकाता: महानगर के एक निजी अस्पताल में भरती विख्यात फिल्मकार मृणाल सेन के चोटिल कुल्हे का उपचार करने के लिए डॉक्टरों ने छोटा सा ऑपरेशन किया है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को हुए इस ऑपरेशन के बाद श्री सेन पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता 90 वर्षीय मृणाल सेन सोमवार को अपने घर के बाथरूम में फिसल कर गिर गये थे.
श्री सेन की पत्नी गीता सेन ने बताया कि गिरने से उनके कुल्हे में गहरी चोट आयी थी. उन्हें एक निजी अस्पताल में भरती कराना पड़ा था, जहां बुधवार सुबह उनका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद से वह तेजी से ठीक हो रहे हैं.
श्रीमती सेन ने कहा कि फिलहाल अस्पताल से उनकी छुट्टी के बारे में डॉक्टरों ने कुछ भी नहीं कहा है. दो वर्ष पहले भी श्री सेन के साथ ऐसा ही एक हादसा हुआ था, तब भी उनका ऑपरेशन करवाना पड़ा था. भुवन शोम, एक दिन अचानक, पदातिक, मृग्या जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने वाले श्री सेन को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के अलावा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में कई अवार्ड मिल चुका है.