अपहरण के बाद गला घोंट कर छात्र की हत्या
कोलकाता. अपहरण के बाद एक 14 वर्षीय छात्र की हत्या कर दी गयी. वह दसवीं का छात्र था. घटना हरिदेवपुर इलाके के बरीशा स्थित नूतन पल्ली की है. मृत छात्र का नाम बिट्टू दास (14) बताया गया है. बिट्टू का शव रविवार देर रात उसके घर के पास गली में पाया गया. बिट्टू के परिवारवालों […]
कोलकाता. अपहरण के बाद एक 14 वर्षीय छात्र की हत्या कर दी गयी. वह दसवीं का छात्र था. घटना हरिदेवपुर इलाके के बरीशा स्थित नूतन पल्ली की है. मृत छात्र का नाम बिट्टू दास (14) बताया गया है. बिट्टू का शव रविवार देर रात उसके घर के पास गली में पाया गया.
बिट्टू के परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को वह घर से खेलने निकला था और नहीं लौटा. शाम 8.30 बजे फोन पर किसी ने उसके बेटे के अपहरण की जानकारी दी और 50 हजार रुपये तैयार रखने को कहा. इसके बाद दो बार और फोन आया, लेकिन किसी भी बार रुपये पहुंचाने की जगह नहीं बतायी गयी. इसके बाद रात 10.45 बजे के करीब घर के पास एक सुनसान संकरी गली के पास एक बंद घर के नीचे बिट्टू का शव पाया गया.
प्राथमिक जांच में पुलिस का मानना है कि बिट्टू की जांच शाम सात से 10 बजे के बीच ही कर दी गयी थी. पुलिस को शक ना हो, इसके कारण जांच भटनाने के लिए ही बदमाशों ने अपहरण की कहानी रच कर उसके परिवारवालों को फिरौती के लिए फोन किया था. पुलिस का कहना है कि बिट्टू के पिता पेशे से रिक्शा चालक है. लिहाजा उनसे फिरौती के लिए बदमाशों द्वारा इतनी रकम मांगने का सवाल ही नहीं उठता. शव की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस का कहना है कि कत्ल के पहले बदमाशों ने बिट्टू के चेहरे पर प्रहार के बाद पीठ पर सिगरेट से जख्म देकर अपना गुस्सा निकाला. किशोर के गुप्तांगों पर भी प्रहार करने का रिपोर्ट में उल्लेख है. पुलिस बदमाशों को दबोचने की कोशिश कर रही है.