तलाश तेज: मोस्ट वांटेड आतंकियों के जारी किये गये पोस्टर, दो व पांच लाख के ईनाम

हुगली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बर्दवान बम विस्फोट से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकियों के पोस्टर व लिस्ट जारी कर दिये हैं. सोमवार को उनके पोस्टर आरामबाग बस स्टैंड में लगाये गये. पोस्टरों में आतंकियों की तसवीरों के साथ उन पर दो से पांच लाख तक के ईनाम की घोषणा की गयी है. एनआइए द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 8:10 AM

हुगली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बर्दवान बम विस्फोट से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकियों के पोस्टर व लिस्ट जारी कर दिये हैं. सोमवार को उनके पोस्टर आरामबाग बस स्टैंड में लगाये गये. पोस्टरों में आतंकियों की तसवीरों के साथ उन पर दो से पांच लाख तक के ईनाम की घोषणा की गयी है. एनआइए द्वारा जारी किये गये पोस्टरों में बीरभूम के सलाउद्दीन सालेहीन एवं कादर काजी समेत अन्य मोस्ट वांटेड आतंकी शामिल हैं.

ज्ञात हो कि 2014 में दो अक्तूबर को हुए इस विस्फोट में दो आतंकी मारे गये थे. इस मामले में चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित 21 लोगों के खिलाफ एक विशेष अदालत में आरोप तय किये गये थे. बर्दवान बम विस्फोट में आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी ) के संलिप्त होने की आशंका है. आरोप पत्र कोलकाता में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष दाखिल किया गया हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनआइए की जांच से पता चला है कि जेएमबी ने कई बंगाल के जिलों, विशेषकर मुर्शिदाबाद, नदिया, मालदा, बीरभूम और बर्दवान तथा असम के बरपेटा और झारखंड के साहेबगंज और पाकुड़ में विभिन्न जगहों पर अपना नेटवर्क बना लिया था. बर्दवान बम विस्फोट में 15 लोगों के शामिल होने की आशंका है, जो अभी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. एनआइए विस्फोट के कुछ दिनों बाद से ही मामले की जांच कर रही है. इस पोस्टर के बारे में पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उनके पास इस बाबत कोई सूचना नहीं है. वह इसकी खबर ले रहे है.

Next Article

Exit mobile version