विगत सोमवार को दोपहर दोनों बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे. देर शाम जब वे घर वापस नहीं आये तब परिजनों द्वारा उनकी तलाश शुरू की गयी. बाद में उन्हें तालाब से बरामद किया गया. उन्हें उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. सूत्रों के मुताबिक दोनों बच्चे उतमा सुंदरी प्राथमिक स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र थे. इस घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल है. सौम्य के पिता सोमनाथ सरदार पेशे से राजमिस्त्री है और विजय के पिता राधेश्याम दास पेशे से रिक्शा चालक है. विजय अपने माता-पिता का एकमात्र संतान था.