बर्दवान में नये चेहरों को टिकट दे सकती है तृणमूल व माकपा
कोलकाता. बर्दवान जिले में अपनी स्थिति को सुधारने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व विरोधी पार्टी माकपा दोनों ही नये चेहरे को चुनाव मैदान में उतारेगी. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कृषि सलाहकार व आइएएस अधिकारी प्रदीप मजूमदार को इस बार पार्टी टिकट मिल सकता है […]
कोलकाता. बर्दवान जिले में अपनी स्थिति को सुधारने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व विरोधी पार्टी माकपा दोनों ही नये चेहरे को चुनाव मैदान में उतारेगी. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कृषि सलाहकार व आइएएस अधिकारी प्रदीप मजूमदार को इस बार पार्टी टिकट मिल सकता है और बर्दवान जिले में बर्दवान दक्षिण या मेमारी से चुनाव लड़ सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, बर्दवान दक्षिण विधानसभा के वर्तमान विधायक रविरंजन चट्टोपाध्याय से सीएम खुश नहीं हैं, इसलिए इनको टिकट नहीं मिलने की संभावना है.
पिछले चुनाव में श्री चट्टोपाध्याय ने माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री निरुपम सेन को 35 हजार वोटों से पराजित किया था. वहीं, बर्दवान दक्षिण के सीट पर माकपा भी निरुपम सेन को टिकट नहीं देगी. उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसे में बर्दवान नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन ऐनुल हक व माकपा के जोनल कमेटी के सचिव तापस सरकार को बर्दवान दक्षिण से टिकट मिलने की संभावना है. आशा है कि बर्दवान दक्षिण की सीट पर सत्तारूढ़ व विरोधी पार्टी द्वारा नये चेहरे को टिकट दिया जायेगा.