माकपा व कांग्रेस समर्थकों ने किया प्रचार
कोलकाता : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व माकपा के बीच अभी भी औपचारिक रूप से गंठबंधन नहीं हुआ है, लेकिन गंठबंधन की खबर से दाेनों पार्टियों के समर्थकों में उत्साह है और उन लोगों ने सत्तारूढ़ पार्टी को हराने के लिए अभी से ही चुनाव प्रचार व दीवार लेखन शुरू कर दिया है. […]
कोलकाता : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व माकपा के बीच अभी भी औपचारिक रूप से गंठबंधन नहीं हुआ है, लेकिन गंठबंधन की खबर से दाेनों पार्टियों के समर्थकों में उत्साह है और उन लोगों ने सत्तारूढ़ पार्टी को हराने के लिए अभी से ही चुनाव प्रचार व दीवार लेखन शुरू कर दिया है. बंगाल के विभिन्न जिलों में इस प्रकार के दीवार-लेखन देखने को मिले हैं. इसमें माकपा व कांग्रेस के चुनाव चिह्नों को एक साथ बनाया गया है. साथ ही नारा देते हुए तृणमूल कांग्रेस को हराने की अपील की गयी है.
इस दीवार लेखन में कांग्रेस का चिह्न हाथ व उसके साथ माकपा का चिह्न हंसुआ, हथौड़ा व तारा बनाया गया है और बांग्ला भाषा में लिखा गया है कि ‘हाथ कास्त तारा, तृणमूल होबे बांग्ला छाड़ा’.
अर्थात हाथ के साथ है हथौड़ा व तारा, तृणमूल कांग्रेस को बंगाल से हटाने का दावा किया गया है और इस नारे के नीचे कांग्रेस समर्थित यूनियन इंटक का नाम अंकित है. हालांकि इस संबंध में कांग्रेस व माकपा के नेताओं ने इसका विरोध नहीं किया. उनका कहना है कि यह किसने लिखा है, उनको नहीं पता. इस संबंध में अभी तक पार्टी ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है.