डंकन्स ने दी चुनौती
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट में डंकन्स द्वारा न्यायाधीश संजीव बनर्जी द्वारा चाय बागान से संबंधित दिये गये निर्देश को चुनौती दी गयी है. गत 19 फरवरी को न्यायाधीश संजीव बनर्जी की अदालत ने डंकन्स को चार करोड़ रुपये पृथक बैंक खाते में जमा करने का निर्देश दिया था जिसमें से 2.19 करोड़ रुपये का वेतन […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट में डंकन्स द्वारा न्यायाधीश संजीव बनर्जी द्वारा चाय बागान से संबंधित दिये गये निर्देश को चुनौती दी गयी है. गत 19 फरवरी को न्यायाधीश संजीव बनर्जी की अदालत ने डंकन्स को चार करोड़ रुपये पृथक बैंक खाते में जमा करने का निर्देश दिया था जिसमें से 2.19 करोड़ रुपये का वेतन बांटा जाना था.
साथ ही डंकन्स के चाय बागानों के अधिग्रहण संबंधी केंद्रीय अधिसूचना पर भी 29 फरवरी तक स्थगनादेश लगाया था. लिहाजा डंकन्स की ओर से निर्देश को चनौती देते हुए याचिका दायर की गयी है. इस पर सुनवाई 26 फरवरी को हो सकती है.