अभिव्यक्ति की आजादी का हो रहा दुरुपयोग : राज्यपाल
उच्च शिक्षण संस्थानों में हो रही राजनीति कोलकाता : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और जादवपुर विश्वविद्यालय िववाद की पृष्ठभूमि में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बुधवार को कहा कि इन दिनों अभिव्यक्ति की आजादी ने नाम पर कुछ उच्च शिक्षण संस्थानों में राजनीतिक माहौल बनाया जा रहा है. छात्रों की आजादी और विश्वविद्यालयों का अपना संविधान भी […]
उच्च शिक्षण संस्थानों में हो रही राजनीति
कोलकाता : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और जादवपुर विश्वविद्यालय िववाद की पृष्ठभूमि में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बुधवार को कहा कि इन दिनों अभिव्यक्ति की आजादी ने नाम पर कुछ उच्च शिक्षण संस्थानों में राजनीतिक माहौल बनाया जा रहा है. छात्रों की आजादी और विश्वविद्यालयों का अपना संविधान भी होना उचित है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह जिस राष्ट्र में रहते हैं उसका संविधान ही सर्वोपरि है.
राज्यपाल एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से ‘शिक्षा के पुनर्गठन से रोजगार सृजन व उच्च आर्थिक विकास’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.
अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर चल रही बहस के बीच राज्यपाल ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति में वहां के उच्च शिक्षण संस्थानों और प्रतिभावान छात्रों सहित शिक्षकों का बड़ा योगदान होता है.
वह देश की संपत्ति होते हैं. एेसे में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का राजनीतिकरण सही नहीं है. उच्च शिक्षण संस्थानों से ही नवीन शोध, अाधुनिक विचारधारा और विज्ञान की नयी-नयी तकनीक निकलती है, लिहाजा इन संस्थानों को राजनीति का मंच नहीं बनने देना चाहिए. जादवपुर िवश्वविद्यालय विवाद के मद्देनजर राज्यपाल का यह वक्तव्य काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
एक छात्र के सवाल के जबाव में राज्यपाल ने कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर उन्हें कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही वह कुछ भी कहने की स्थिति में होंगे. गौरतलब है कि जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के िवरोध में जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया था. कन्हैया समेत जेएनयूू के छह छात्रों पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगा है. अब तक तीन आरोपी कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राज्य का रोजगार देने वाली शिक्षा पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के तकनीकि शिक्षा मंत्री उज्जवल विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में पिछले चार वर्षों में रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. राज्य के लाखों युवक-युवतियों को रोजगार परक शिक्षा मुहैया करायी जा रही है.
इस दौरान आइआइइएसटी के डायरेक्टर (शिवपुर) अजय कुमार राय, खड़गपुर के प्रोफेसर ओम प्रकाश साह, पश्चिम बंगाल उच्चशिक्षा िवभाग के मुख्य सचिव विवेक कुमार आदि ने अपने वक्तव्य रखे. इस दौरान एमसीसी चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मनीष गोयनका ने स्वागत भाषण दिया.
आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा विस सत्र
कोलकाता : विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा का अल्पकालीन बजट सत्र गुरुवार से शुरू होगा. गुरुवार दोपहर दो बजे राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा.
उसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा. धन्यवाद प्रस्ताव के बाद शोक प्रस्ताव पारित कर विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी जायेगी. 26 फरवरी को अपराह्न तीन बजे लेखानुदान पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री अमित मित्रा वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए लेखानुदान पेश करेंगे. इसके पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी. 27 फरवरी को लेखानुदान पर बहस और एक विधेयक पारित होगा. इसी दिन विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जायेगी.