बंगाल को सौगात: 2018 में शुरू हो जायेगी ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की सेवा
कोलकाता: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने दूसरे रेल बजट में पश्चिम बंगाल को निराश नहीं किया है. रेल बजट में कोलकाता मेट्रो के 100 किलोमीटर विस्तार के अलावा खड़गपुर से दो डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर (मालगाड़ी गलियारा) की घोषणा की गयी है. रेल मंत्री ने कहा कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना का और दो किलोमीटर विस्तार […]
कोलकाता: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने दूसरे रेल बजट में पश्चिम बंगाल को निराश नहीं किया है. रेल बजट में कोलकाता मेट्रो के 100 किलोमीटर विस्तार के अलावा खड़गपुर से दो डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर (मालगाड़ी गलियारा) की घोषणा की गयी है. रेल मंत्री ने कहा कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना का और दो किलोमीटर विस्तार किया जायेगा.
इसका पहला चरण 2018 में पूरा हो जायेगा. साॉल्टलेक सेक्टर पांच से सियालदह तक दो वर्ष के अंदर मेट्रो सेवा शुरू कर दी जायेगी. इसके अलावा रेल मंत्री ने खड़गपुर से दो नये डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर (डीएफसी) की योजना की घोषणा की.
खड़गपुर से मुंबई (2300 किलोमीटर) और खड़गपुर से विजयवाड़ा (1100 किलोमीटर) के बीच 2019 तक डीएफसी का निर्माण होगा. एक रेलवे अधिकारी के अनुसार, डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर का मुख्यालय कोलकाता होना चाहिए, क्योंकि खड़गपुर दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आता है. दक्षिण पूर्व रेलवे का मुख्यालय कोलकाता है.