ममता ने कहा, हम फिर से आयेंगे सत्ता में

कोलकाता: आज पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राज्य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने दो बंद पड़े कारखानों डनलप और जोशप के अधिग्रहण की घोषणा की है. ये दोनों कारखाने जोशप रुईया समूह के अधीन है. कई वर्षों से ये कारखाने बंद पड़े थे. फिलहाल हजारों की संख्‍या में यहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 1:19 PM

कोलकाता: आज पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राज्य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने दो बंद पड़े कारखानों डनलप और जोशप के अधिग्रहण की घोषणा की है. ये दोनों कारखाने जोशप रुईया समूह के अधीन है. कई वर्षों से ये कारखाने बंद पड़े थे. फिलहाल हजारों की संख्‍या में यहां के कर्मचारी बेरोजगार हैं. शाहगंज स्थित कारखाने में टायर का निर्माण होता था जबकि नागिरगंज स्थित कारखाने में ट्रेन की बॉगी बनाई जाती थी.

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार डेनलप और जोशप कारखानों को अधिग्रहण करेगी. ममता बनर्जी ने सीपीएम और कांग्रेस के गंठबंधन का स्वागत किया और कहा कि उनका जोड़ घोटालों से भरा है. जनता सब देख रही है. हमलोगों को जोड़ जनता के साथ है. हमने जनता के साथ काम किया है.

ममता ने कहा कि हमने जो काम किया है उसे जनता ने देखा है. हम फिर से सत्ता में आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version