तृणमूल कांग्रेस का कर्मी सम्मेलन आयोजित

कोलकाता : सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से पूरे राज्य भर में शनिवार को कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी तर्ज पर चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में पैराडाइज सिनेमा के सामने भी स्थानीय विधायक नयना बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सुलतान अहमद, कोलकाता के मेयर शोभन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 6:06 AM
कोलकाता : सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से पूरे राज्य भर में शनिवार को कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी तर्ज पर चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में पैराडाइज सिनेमा के सामने भी स्थानीय विधायक नयना बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सुलतान अहमद, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.
इस कर्मी सम्मेलन के दौरान सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कार्यकर्ताओं से पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. इस कर्मी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 45 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राय के नेतृत्व में काफी संख्या में समर्थक पहुंचे.
इनमें तृणमूल नेता श्याम नारायण सिंह, हरेश मिश्रा, जन्मेजय पांडेय, उमा शंकर प्रसाद, अमर पांडेय, नरेंद्र शर्मा, हाजी दाऊद, संतोष सिंह, विनोद ओझा, अरविंद सिंह, रवि मंडल, प्रिंस झा, राजू सिंह, रंजीत सिंह, दीपक ठाकुर, अनीश सिद्दिकी, प्रदीप यादव, मुकेश महतो, विजय सिंह, परमेश्वर साव, सुभाष धुरिया, अमित सोनकर व वार्ड की तृणमूल कांग्रेस महिला अध्यक्ष जयश्री दे सोनकर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version